ABOUT THE PAGE


भाट समाज का इतिहास और विवरण |

कहते हैं अगर किसी इंसान को अपने इतिहास (History) का पता नहीं है तो वो शख्स खोखला है, वही व्यक्ति जीवंत है जो अपने इतिहास, कुल, वंश, धर्म और पूर्वजों का ज्ञान (Knowledge) रखता हो, जिसका इतिहास है वह व्यक्ति अमर है, अगर आपसे कोई पूछे कि आपके परदादा से पहले की पीढ़ी क्या करती थी, तो निश्चित तौर पर आप सोच में पड़ जाएंगे |

आप भाट समाज से हो और आपके बच्चे आपसे पूछते है की हम कौन है हमारा इतिहास क्या है या क्यों नहीं है |

 और ये सब सुनकर आप उन्हें टाल देते हो क्योंकि आपके पास कोई जवाब नहीं होता है |

आपके पास इसीलिए कोई जवाब नहीं है क्योंकी आपको खुद को ही नहीं पता है |

ये क़िताब दुनिया की पहली ऐसी क़िताब है जो भाट समाज के बारे में बात करती है और उसकी संस्कृति और शुरुआत के बारे में बताती है | एक प्रकार से ये क़िताब भाट समाज का इंसाइकिलॉपीडिया ( encyclopedia ) है |

इस क़िताब में आप जानोगे की भाट समाज कौन है, कँहा से आया है, कब ये अस्तित्व में आया और कैसे इसने बिना किसी स्थाई पहचान के अब तक जीवन जिया है |

मुझे ऐसा लगता है की विश्व में मात्र यही एक एकेला समाज ऐसा है जो बिना किसी आधिकारिक पहचान के अब तक जीवन जी रहा है |

कितने संघर्ष सह है और कितना संघर्ष आज भी ये समाज कर रहा है |

इस दुनिया में हर एक जाती और समाज की पहचान है लेकिन भाट समाज गुमनाम है |

आज ये समाज कँहा है?, क्या करता है? कैसे रहता है? 

हम जानेंगे इस क़िताब में |'

You'll learn from
Profile image
Mister Bhat
A Creative Writer
CONTACT ME FOR ANY ISSUES OR QUERIES
misterbhat21@gmail.com
Invite your network