misterbhat21@gmail.com
छोटे छोटे निवेश में बड़ी बड़ी खुशियाँ|
जिंदगी में खुश रहने के लिए हमेशा बड़े काम या ढेरों पैसों की जरूरत नहीं होती।
कभी-कभी छोटी-सी सोच और छोटे-से काम भी हमें और हमारे आस-पास के लोगों को बड़ी खुशी दे सकते हैं।
सोचिए –
₹100 की मिठाई लेकर अचानक घर जाना और परिवार को खुश कर देना।
₹5 का बिस्किट लेकर किसी आवारा कुत्ते को खिलाना।
या बस 10 मिनट का समय निकालकर दादा-दादी से बातें करना।
ये निवेश (Investment) बहुत छोटे होते हैं,
लेकिन इनके उपलब्धि (Achievement) बहुत गहरी होती है।
ये दिल में ऐसी खुशी और सुकून छोड़ जाते हैं जो किसी महंगी चीज़ से नहीं मिल सकती।
इस किताब का उद्देश्य यही है –
आपको ये सिखाना कि -
छोटे-छोटे निवेशों से कैसे जिंदगी में ढेर सारी सच्ची खुशियाँ पाई जा सकती हैं।'
👉 अभी पढ़े...